रूपसागर में नहर टूटा किसान पानी को तरस रहे।
बक्सर टाइम्स।
बक्सर जिले के रूपसागर गांव में विगत चार दिनों से भोजपुर रजवाहा का नहर टूट जाने से किसानों को गेहूं की पटवन करने में परेशानी हो रही हैं और किसान पानी को तरस रहे है,आपको बता दें की मलई नदी जो सोन नदी से निकलकर आगे जाकर थोडा नदी के सहारे गंगा नदी में मिलती हैं उसी नदी पर बने भोजपुर रजवाहा का नहर जो शाहाबाद क्षेत्र के किसानों का जीवन हैं, किसानों ने बताया की सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण नहर टूटा है।
लोगो ने बताया की सिंचाई विभाग ने जिस कंपनी को टेंडर दिया था उसने सही मैटेरियल का इस्तमाल न करके कमजोर बनाया जिससे 2 वर्ष में ही नहर टूट गया।
सिंचाई विभाग ने बरती लापरवाही
सिंचाई विभाग के मेठ ओमप्रकाश सिंह ने भी पूछने पर टालमटोल जवाब दिया जिससे पता चलता है की सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण नहर टूटा है जिससे हजारों किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।